ऐसा लगता है बीजेपी का महाराष्ट्र की सत्ता में वापसी का सपना फिलहाल पूरा नहीं होगा. क्योंकि जिस प्रकार से बीजेपी शिवसेना में फूट डालकर महाराष्ट्र की सत्ता में आना चाहती थी वह उद्धव की एक चाल से पूरा होता नहीं दिख रहा है.
खबरों की मानें तो शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत करना शुरु कर दिया है. बातचीत के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच मामला सुलझ जाएगा.
यह भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस में फिर अनबन, सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच फिर शुरु हुई जुबानी जंग
मालूम हो कि महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावती तेवर की वजह से सियासत गरम है. इस बीच ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही बागी विधायक मुंबई आ सकते हैं. इस संबंध में शिवसेना के बागी विधायक सदा सरवणकर ने NDTV से कहा कि आने वाले एक-दो दिनों में वो सभी शायद मुंबई आ सकते हैं. उद्धव ठाकरे से एकनाथ शिंदे संपर्क में हैं . सदा सरवणकर ने कहा कि आगे की रणनीति शिंदे बताएंगे.
वहीं विधायकों के मसले पर उद्धव ठाकरे भी अपने सभी पत्ते खोले दिए हैं. उन्होंने नाराज विधायकों से कहा है, “मुंबई लौटकर आइए, और मुझसे बात कीजिए.”
मुंबई आने को लेकर सरवणकर ने कहा कि आएंगे, जब ज़रूरत है, तब आएंगे. जब उनसे पूछा गया कि आने वाले एक दो दिन में मुंबई आ सकते हैं. इस पर सरवणकर ने कहा कि हां, शायद. हम अभी भी शिवसैनिक ही हैं. वहीं सरवणकर से पूछा गया कि यह आप कह रहे हैं, लेकिन यहां आपके दफ्तर के सामने प्रदर्शन हुआ? इस पर सरवणकर ने कहा कि वो ठीक है, जिन्होंने किया है, उनको पता नहीं है कि क्या मामला चल रहा है.
यह भी पढ़ें- वरमाला पहनाने के बाद दूल्हे ने छुए दुल्हन के पैर, पंडित जी हो गए नाराज़, फिर लड़की से कही ये बात
सदा सरवणकर से पूछा गया कि क्या आपलोग अब भी उद्धव ठाकरे से संपर्क में हैं? इस पर सरवणकर ने कहा कि हमलोग नहीं, एकनाथ शिंदे बातचीत कर रहे हैं. अभी भी बातचीत चल रही है? बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर सरवणकर ने कहा यह सब आप शिंदे जी से पूछिए. मैं एक छोटा नेता हूं,