नई दिल्ली। देश में अगली सरकार किसकी बनेगी, धीरे-धीरे ये साफ होने लगा है। देश की 542 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। रुझानों में बीजेपी और उसके सहयोगियों को बंपर सीटें आती नजर आ रही हैं। 19 मई को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद हर कोई ये जानने को बेताब है कि इस बार जनता का फैसला किसके हक में जाएगा। इस बीच सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई और शुरुआती रुझानों में ही बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने बड़ी बढ़त बना ली। वहीं कई हाईप्रोफाइल सीटों पर भी बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है।
चुनाव नतीजों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं और पीएम मोदी और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में हार को स्वीकार करते हुए कहा, “मैं फैसले का सम्मान करता हूं और स्मृति ईरानी को बधाई देता हूं।”
चुनाव नतीजों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- मैंने चुनाव अभियान के दौरान कहा था ‘जनता मालिक है’ और आज लोगों ने स्पष्ट रूप से अपना फैसला दिया है। मैं पीएम और बीजेपी को बधाई देता हूं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी को जीत की दी बधाई
मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को 3 लाख वोटों से हराया
अबू धाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी।