बिहार के सीएम नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ने की हलचल के बीच में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बाद अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आने लगी है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपनी और CM नीतीश कुमार की लोकप्रियता की तुलना की है।
राजभर ने नितीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जितनी लोकप्रियता नीतीश कुमार की उत्तर प्रदेश में है उससे कहीं ज्यादा मेरी लोकप्रियता बिहार में मेरी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने बिहार के करीब दर्जन भर जिलों में अपनी सक्रियता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसमें से गया समेत करीब 9 जिलों में उनकी रैली हो चुकी है।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर जीत दर्ज कर कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी से आगे निकली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बिहार में संभावनाओं की तलाश कर रही है।
माना जाता है कि सीएम नीतीश कुमार की कुर्मी बाहुल्य फूलपुर संसदीय सीट से उम्मीदवारी लड़ सकते हैं, जिससे पूरे पूर्वांचल का चुनावी समीकरण बदल सकता है। फूलपुर लोक सभा सीट पर अब तक हुए चुनावों में आठ बार कुर्मी उम्मीदवार को जीत मिल चुकी है।
राजनीतिक गणितज्ञों का मानना है कि इससे पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक मतदाताओं के साथ अन्य भाजपा विरोधी मतों का महागठबंधन के साथ ध्रुवीकरण भी हो सकता है। ऐसा हुआ तो आने वाले लोस चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा सकेगी।