नई दिल्ली : ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिं’सा के बाद दिल्ली की सीमाओं पर हलचल तेज हो गई है, गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती है.
योगी सरकार ने धरनास्थल खाली कराने का आदेश जारी किया है, इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने आत्महत्या की धमकी दी है.
मीडिया से बातचीत में राकेश टिकैत ने रोते हुए कहा कि अगर कृषि कानून वापस नहीं होते हैं तो मैं आत्म’हत्या कर लूंगा, मुझे कुछ भी हुआ तो प्रशासन जिम्मेदार होगा.
राकेश टिकैत ने कहा कि मैं किसानों को बर्बाद नहीं होने दूंगा, किसानों का मारने की साजिश रची जा रही है, यहां अत्याचार हो रहा है.
गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासन की राकेश टिकैत से हो रही वार्ता फिलहाल फेल हो गई है, राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के विधायक पुलिस के साथ आए हैं, अब इनकी गुंडागर्दी नहीं चलेगी.
राकेश टिकैत ने कहा कि वह गिरफ्तारी देना चाहते थे, लेकिन बीजेपी के विधायकों ने हमारे लोगों के साथ मारपीट की है, हमारे लोगों को रास्ते में पीटने की प्लानिंग है, राकेश टिकैत ने कहा कि अब हम यहां से नहीं जाएंगे, यहीं बैठेंगे.
गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती है, धरनास्थल पर प्रशासन की टीम भी मौजूद है, स्थानीय लोग भी यहां पर मौजूद हैं और सड़क खाली करने की मांग कर रहे हैं.
राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि वो सरेंडर नहीं करेंगे, हमारा धरना जारी रहेगा, राकेश टिकैत ने कहा कि लाल किले की घटना के लिए जो जिम्मेदार हैं उनकी कॉल डिटेल निकाली जाए.
राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस धरने पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट भी शांतिपूर्ण तरीके से धरने को जायज ठहराया है, उत्तर प्रदेश गाजीपुर बॉर्डर पर कोई हिंसा नहीं हुई है, इसके बावजूद सरकार दमनकारी नीति अपना रही है.
यह उत्तर प्रदेश सरकार का चेहरा है, राकेश टिकैत ने कहा कि लाल किले पर कौन लोग थे, सुप्रीम कोर्ट के जज उसकी जांच करें, कमेटी जांच करे और पता लगाए कि वहां झंडा लगाने वाले कौन थे, राकेश टिकैत ने कहा कि दीप सिद्धू कौन है, उसका किसके साथ कनेक्शन है, तिरंगे का अपमान कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा.