लोकसभा चुनाव के दौरान शायद ही कोई दिन गुजरा हो जब पीएम मोदी के झूठ का पर्दाफाश न होता हो। आईएएनएस विराट पर पूर्व पीएम राजीव गांधी द्वारा छुट्टियां मनाने के पीएम मोदी के झूठ पकड़े जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम ने हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “श्री नरेंद्र मोदी का एक और झूठ पकड़ा गया। नौसेना के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि श्री राजीव गांधी ने आईएनएस विराट का उपयोग आधिकारिक यात्रा पर ही किया था।”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “यदि पीएम को यूपीए सरकार के दौरान सीमा पार कार्रवाई के सबूत नहीं मिले, तो इसका मतलब है कि जानकारी उनसे छुपाई जा रही है। आप उन जनरल से बात क्यों नहीं करते, जिन्होंने कहा है कि यह पहली बार नहीं है और यह आखिरी बार भी नहीं है?”
निजी छुटि्टयों के लिए राजीव गांधी द्वारा आईएनएस विराट के इस्तेमाल को लेकर पीएम मोदी के झूठे दावों पर से सेना के पूर्व अफसरों ने पर्दा हटाया था। रिटायर्ड वाइस एडमिरल पसरिचा ने कहा कि हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल भी सिर्फ राजीव गांधी और सोनिया गांधी द्वारा किया गया था। उनके परिवार के किसी सद्स्यों के द्वारा ने किया गया था। भारतीय नौसेना के दो और पूर्व अफसरों ने भी पीएम मोदी के दावों को खारिज किया है। एडमिरल रामदास ने साफ किया है कि पूर्व पीएम राजीव गांधी और सोनिया गांधी तब आधिकारिक दौरे पर लक्षद्वीप गए थे। उनके निजी इस्तेमाल के लिए कोई पानी का जहाज प्रयोग नहीं किया गया था।
मालूम हो कि चिदंबरम ने दावा किया था कि 2018 में भारत में 1.1 करोड़ रोजगार का नुकसान हुआ। नोटबंदी और जीएसटी जैसे तुगलकी फरमानों की वजह से रोजगार का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा था कि वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट देश की आर्थिक स्थिति को स्पष्ट करती है।
पी चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि नई सरकार को अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा था कि अर्थव्यवस्था विनाशकारी दौर में पहुंच चुकी है और मार्च, 2019 की वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट ने भाजपा सरकार के झूठे आडंबर को सबके सामने बेनकाब कर दिया है।