नई दिल्ली: पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ पाकिस्तान में हुए धार्मिक भेदभाव के विवाद में यूपी सरकार भी कूद पड़ी है। राज्य सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों कनेरिया और योहाना को भारतीय नागरिकता देने की पेशकश की है और कहा है कि उन दोनों का भारत में स्वागत है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के ही दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर ने वहां हिंदू होने की वजह से कनेरिया को प्रताड़ित किए जाने का खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद भारत में चारों और से तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
कनेरिया ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि कुछ खिलाड़ी पीठ पीछे उनको लेकर टिप्पणियां करते थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी इसे मुद्दा नहीं बनाया। मैंने केवल उन्हें नजर अंदाज किया क्योंकि मैं क्रिकेट पर और पाकिस्तान को जीत दिलाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था। मुझे हिन्दू और पाकिस्तानी होने पर गर्व है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि पाकिस्तान में हमारे क्रिकेट समुदाय को नकारात्मक तरीके से पेश करने की कोशिश न करें क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरा पक्ष लिया और मेरे धर्म के बावजूद मेरा समर्थन किया।’
कनेरिया ने अख्तर को किया धन्यवाद
कनेरिया ने शोएब अख्तर को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद कहा है। कनेरिया ने अपना लेटेस्ट वीडियो जारी किया है। कनेरिया ने कहा कि अगर शोएब भाई ने मेरे बारे में कुछ कहा है, तो यह सच है क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि अख्तर राष्ट्रीय टेलीविजन पर बिना उचित जानकारी के कुछ भी कह सकते हैं।
वहीं मोहम्मद यूसुफ ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं पाकिस्तानी टीम में अल्पसंख्यकों के साथ पाक खिलाड़ियों के भेदभाव के बारे में की गई टिप्पणियों की निंदा करता हूं। मैं टीम का सदस्य रहा हूं और मुझे हमेशा टीम, प्रबंधन और प्रशंसकों से बहुत प्यार और समर्थन मिला है! पाकिस्तान जिंदाबाद।’ इस तरह यूसुफ ने शोएब अख्तर के बयान पर पलटवार किया है। अख्तर ने एक चैट शो में कहा कि पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया हिंदू था इस वजह से उसके साथ भेदभाव किया जाता था।