एमिरेट्स एयरलाइन्स में भारतीय मूल के दो भाई-बहन के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरअसल ये घटना पिछले हफ्ते उस वक्त हुआ, जब शानीन और संदीप इंग्लैंड के बर्मिंघम एयरपोर्ट से दुबई और फिर सिंगापुर जाने वाले थे। जिन्हें काजू से एलर्जी थी और फ्लाइट में काजू सर्व किए जा रहे थे।
उन्होंने एलर्जी की अपनी समस्या के बारे में तीन बार फ्लाइट स्टाफ को सूचना दी। लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया और करीब 40 मिनट तक फ्लाइट में काजू सर्व होते रहे। 24 साल की शानीन सहोता और 33 साल के संदीप सहोता को फ्लाइट में ये असुविधा झेलनी पड़ी।
दरअसल वे दोनों वे अपने परिजनों के 60वें जन्मदिन पर जा रहे थे। उनका कहना है कि एमिरेट्स एयरलाइंस का स्टाफ बुकिंग, चेक इन यहां तक कि बर्मिंघम एयरपोर्ट पर यात्रियों के चढ़ने के वक्त भी जल्दबाजी में था।
जब खाने का मेन्यू उन्हें मिला तो पता लगा की चिकन बिरयानी में काजू डाले गए हैं। ये देखकर वो घबरा गए कि वह काजू के संपर्क में आने से उन्हें दिक्कत होगी। जब उन्होंने क्रू से इसकी शिकायत की तो उन्होंने सलाह दी कि आप अपने कुशन्स और तकिया लेकर शौचालय में चले जाएं और वहीं पर आराम करें।
जब सहोता भाई-बहन ने शौचालय में जाकर बैठने से इंकार कर दिया। इसके बाद एक स्टाफ के सदस्य ने उन्हें सुझाव दिया और वह अगले सात घंटे प्लेन के पिछले हिस्से में कंबल से अपना सिर और नथुने बंद करके बैठे रहे। शानीन ने बताया कि हम बेहद शर्मिंदा और अपमानित महसूस कर रहे थे। ये भयानक था और ये हमारे लिए खुशनुमा सफर था। जिसे सफर की शुरुआत में ही बर्बाद कर दिया गया।