पटना: बीजेपी के डिजिटल चुनाव अभियान का आगाज: गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन शरू। बीजेपी के डिजिटल चुनाव अभियान का आगाज हुआ। बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अमित शाह की कोरोना काल में काम के लिए तारीफ की।
जायसवाल ने प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया अभियान का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्र में बीजेपी के कार्यकाल में अभी तक कोई घोटाला नहीं हुआ।
पटना बीजेपी दफ्तर में दीप प्रवज्वलन कर अमित शाह की डिजिटल रैली की शुरूआत की जा रही है। दिल्ली से मंच पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ रविशंकर प्रसाद, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय भी मंच पर मौजूद हैं। सभी अमित शाह का स्वागत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: “शरारत के वो दिन…! एक उभरता हुआ गीतकार- मोनिस रहमान
बीजेपी ने बिहार विधानसभा के लिए चुनावी शंखनाद कर दिया है। गृहमंत्री अमित शाह अब अपनी वर्चुअल रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। बिहार के हर जिले में भाजपा कार्यालयों समेत कई जगहों पर ये वर्चुअल रैली लाइव चल रही है।
अब से थोड़ी ही देर बाद गृहमंत्री अमित शाह बिहार विधानसभा को लेकर बड़े स्तर पर डिजिटल प्रचार करेंगे। इस वर्चुअल रैली के लिए बिहार बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है। बीजेपी का दावा है कि बिहार के करीब 72 हजार बूथों पर लोग अमित शाह को लाइव देख और सुन सकेंगे।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने बताया कि रविवार शाम 4 बजे अमित शाह आम लोगों से संवाद करेंगे। माना जा रहा है कि यह रैली ऐतिहासिक होने के साथ ही सफलता के कई नए कीर्तिमान भी स्थापित करेगी।
शुरुआत में इस वर्चुअल रैली में सिर्फ 22 जिलों के लोगों को जोड़ने की योजना थी, अब बिहार के सभी जिलों के लोगों को जोड़ा गया है। इस वर्चुअल रैली में स्रोताओं की संख्या एक लाख से बढ़ाकर 2 लाख करने का लक्ष्य रखा गया है।
बीजेपी ने इस रैली को लेकर खास तैयारियां की हैं। रैली को असली लुक देने के लिए 72 हजार बूथों पर 72 हजार एलईडी स्क्रीन लगाए हैं। ये एलईडी स्क्रीन खास उनलोगों के लिए हैं, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है। यह वर्चुअल रैली भी आम रैली जैसी ही दिखेगी।
मंच को सियासी रंग दिया गया है। इस मंच पर बिहार बीजेपी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे नेताओं को जगह दी गई है। चर्चा है कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, संजय जायसवाल समेत बिहार बीजेपी के दिग्गज चेहरे दिख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में खाया तापसी पन्नू ने डबल खाना, अब कर रही हैं दोगुना वर्कआउट
बीजेपी नेताओं ने 72 हजार बूथों पर अमित शाह का भाषण सुनाने की तैयारी कर रखी है। हर विधानसभा क्षेत्र में 4-5 हजार लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का टारगेट है। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी कीमत पर सभा स्थल पर 50 लोगों से अधिक की भीड़ ना हो।
इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता अमित शाह को सुनने आने वाले लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गयी है।