नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली के हौजकाजी इलाके में बीते दिनों एक स्कूटी पार्किंग को लेकर जो विवाद पैदा हुआ और इलाके में जो हालात बने उस पूरे मसले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब किया. बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने पूरे हालात की जानकारी गृहमंत्री अमित शाह को दी.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने मीडिया को बताया कि ये सिर्फ एक साधारण बैठक थी. जिसमें चांदनी चौक में अभी की क्या स्थिति है, उसकी पूरी जानकारी दी गई थी. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मामले में पुलिस अपना काम कर रही है, चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को समन भेजकर तलब किया है। इसके साथ ही मामले को लेकर पुलिस की ओर बरती गई लापरवाही के कारण दिल्ली पुलिस कमिश्नर को फटकार भी लगाई है। इस दौरान अमित शाह से मिलकर आए पटनायक ने कहा कि गृहमंत्री से यह एक सामान्य मुलाकात थी। शाह ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना रविवार देर रात उस समय हुई जब आस मोहम्मद नाम का युवक एक इमारत के बाहर अपना स्कूटर खड़ा कर रहा था। जिसके बाद दोनों में मारपीट हुई। इसके बाद इस विवाद में दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पार्किंग विवाद को लेकर कुछ लोग एक युवक की कथित रूप से पिटाई करते दिख रहे हैं।
इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 3 लोगों को पकड़ लिया है। हौज काजी इलाके में दो संप्रदायों के बीच झड़प बाद बुधवार को भी इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस बीच सुबह मंदिर में पूजा अर्चना की। इसी बीच इस इलाके में भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के साथ कई बैठकें कर यहां शांति बहाल करने में अहम भूमिका निभाई है। बुधवार को इस एरिया में शांति लौटने के बाद बाजार फिर से खुल गए।