नई दिल्ली: अमेरिका में हुए माध्यविधि चुनाव में इस वर्ष कई सारे रिकॉर्ड बने हैं, कही मतदानकर्मियों ने पहले से ज़्यादा मतदान कर रिकॉर्ड बनाया तो कही अमेरिका के इतिहास में दो मुस्लिम शरणार्थी महिलाएं पहली बार चुनाव जीत कर संसद बनी है, तो कही समलैंगिक गवर्नर बना है, डोनाल्ड ट्रंप के बढ़ते हुए विरोध की वजह से अमेरिकावासियों ने इल्हान उमर और राशिदा तलैब को संसद पहुंचाया है।
We did this, together.
Thank you! pic.twitter.com/TywZwt2dR3
— Ilhan Omar (@IlhanMN) November 7, 2018
इल्हान उमर नाम की मुस्लिम महिला ने मिन्नेसोटा की पांचवी कांग्रेसनल डिस्ट्रिक से और राशिदा तालिब ने मिशीगन की 13वीं कांग्रेसनल डिस्ट्रिक सीट से जीत दर्ज की है. अमेरिका में ऐसा पहली बार हुआ है जब मुस्लिम महिलाएं कांग्रेस में गई हैं.
If you think @realDonaldTrump's mad now, just wait until Fox and Friends starts talking about me and @IlhanMN. You can't ban us from Congress!
— Rashida Tlaib (@RashidaTlaib) November 7, 2018
अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनावों में इस बार कई रिकॉर्ड बने. पहली बार बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने के लिए निकले और पहली बार दो मुस्लिम महिलाओं को इस चुनाव में जीत मिली है. इनके अलावा एक सबसे कम उम्र की महिला को अमेरिकावासियों ने कांग्रेस में भेजा है. एक समलैंगिक पुरूष को भी गवर्नर पद के लिए चुना गया है.
इल्हान उमर नाम की मुस्लिम महिला ने मिन्नेसोटा की पांचवी कांग्रेसनल डिस्ट्रिक से और राशिदा तालिब ने मिशीगन की 13वीं कांग्रेसनल डिस्ट्रिक सीट से जीत दर्ज की है. अमेरिका में ऐसा पहली बार हुआ है जब मुस्लिम महिलाएं कांग्रेस में गई हैं. इन दोनों महिलाओं ने विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट के टिकट पर जीत हासिल की है.
उमर, इसके अलावा ऐसी पहली सोमाली-अमेरिकी महिला हैं जो कांग्रेस में पहुंचेंगी. वह दो दशक पहले बतौर शरणार्थी अमेरिका आई थीं. उमर की तरह तालिब भी, फलीस्तीन से आये एक शरणार्थी परिवार की बेटी हैं. उमर और राशिदा के बाद कांग्रेस में मुसलमान समुदाय के लोगों की संख्या बढ़कर चार हो जायेगी. उनके अलावा दो अन्य मुसलमान पुरूष पहले से ही कांग्रेस में हैं.
महज 29 साल की उम्र में कांग्रेस में पहुंची अलेक्जेंडरिया
न्यूयार्क डेमोक्रेटिक कांग्रेसनल की महज 29 साल की प्रत्याशी अलेक्जेंडरिया ओकासिओ-कॉर्टेज ने जीत के साथ कांग्रेस में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की महिला का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. लैटिन अमेरिकी देश प्यूर्टोरिको के माता-पिता की इस संतान ने रिपब्लिकन उम्मीदवार जो क्रोले को हरा कर ये उपलब्धि हासिल की है.
इनके अलावा जेयर्ड पोलिस गवर्नर पद के लिए चुने गये हैं. इस पद पर पहुंचने वाले वह देश के पहले समलैंगिक (गे) पुरूष होंगे. वे खुद के समलैंगिक होने की सार्वजिनक घोषणा कर चुके हैं. पोलिस समेत कई एलजीबीटी उम्मीदवार इस बार गवर्नर पद की दौड़ में शामिल थे.