डॉक्टर्स डे (1 जुलाई) से ठीक एक दिन पहले एक बार फिर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर तीमारदार के गुस्से का शिकार हुए। डॉक्टर के साथ मारपीट की गई, उनका सिर फट गया, कपड़े फाड़ दिए गए। शनिवार रात हुई इस घटना के बाद डॉक्टर गुस्से में है, सुरक्षा की मांग एक बार फिर से उठा रहे हैं। सोमवार को जब पूरा देश डॉक्टर्स डे मना रहा होगा, तब हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर स्ट्राइक पर जा सकते हैं।
डॉ. मनीष जैन ने कहा कि शनिवार देर रात 45 साल की राजबाला नाम की एक महिला को इमरजेंसी में लाया गया था। महिला किडनी में इन्फेक्शन की बीमारी से ग्रस्त थी। उनकी हालत काफी गंभीर थी। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज के शरीर में इन्फेक्शन पूरी तरह से फैल चुका था। जब वह अस्पताल आई थीं, उस वक्त मेडिकल जांच में उनकी किडनी पूरी तरह से फेल था, क्रिएटिनिन का लेवल बढ़ा हुआ था और महिला एनीमिया से भी पीड़ित थीं। वह पहले से ही डायलिसिस पर चल रही थीं। उनकी बचने की संभावना कम थी। ये सभी बातें महिला तिमारदार को बता दी गई थी। बावजूद इसके मरीज की मौत पर उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।
दरअसल शनिवार रात को बाड़ा हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टरों के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी। डॉक्टरों के मुताबिक एक मरीज की हालत खराब होने की वजह से गुस्साए परिजनों ने देर रात अस्पताल में आकर 10-15 लोगों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की। हड़ताल पर गए सभी डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में हुई इस मारपीट की घटना के बाद सभी डॉक्टरों में डर बैठ गया है। डॉक्टरों ने यह भी कहा कि जिस मरीज की हालत खराब थी, उसके परिजनों को इस बात से पझ्ले ही अवगत करा दिया था।
बता दें कि इस घटना के बाद बाड़ा हिन्दू राव के डॉक्टरों के समर्थन में कैट्स एंबुलेंस कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों के गुस्सा होने की एक वजह ये भी है कि 3 महीने से इनकी सैलरी नही मिली है। इस बारे में दिल्ली सरकार से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की गयी
ADVERTISEMENT