नई दिल्ली: फिरोजपुर झिरका की एक युवती ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कुछ संगठनों से अपनी जान को खतरा बताया है। इस लड़की ने एक मुस्लिम लड़के से प्रेम विवाह किया है। लड़की ने हाई कोर्ट में कहा कि कुछ संगठन उनके प्यार को लव जेहाद का रंग दे रहे हैं।
हाई कोर्ट के आदेश पर लड़की अदालत में पेश हुई। लड़की ने बेंच को बताया कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से विवाह किया है। उसे पुलिसकर्मियों व परिजनों से जान का खतरा है। लड़की ने कहा कि इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश हो रही है। मुस्लिम युवक से शादी को लव जेहाद बताकर कुछ लोग उसका घर तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
मुस्लिम युवक से शादी को लव जिहाद बताकर उसका घर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि युवती ने अपने परिवार के विरोध को देखते हुए 17 अगस्त को अपनी और अपने पति की सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने फिरोजपुर झिरका के एसएचओ को उनकी सुरक्षा से जुड़ी रिप्रजेंटेशन पर फैसला लेने का आदेश दिया था। कोर्ट ने जब यह आदेश दिया उस समय लड़की के परिवार वाले भी वहां मौजूद थे।
लेकिन उन्होंने 19 अगस्त को उसके पति के खिलाफ अपहरण व अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज करवा दी। दूसरी ओर से हिंदू मुस्लिम देखते हुए हिंदू संगठन और महापंचायतों ने शादी पर सवाल उठाने लगी और इसको लव जिहाद का रूप देने में लगी। इसके बाद लड़की शुक्रवार को खुद हाईकोर्ट पहुंची और उसने बताया कि वह 19 साल की है और उसने अपनी मर्जी से मुस्लिम लड़के से शादी की है। इस मामले में लोग राजनीति कर रहे हैं और इसे लव जिहाद का नाम दिया जा रहा है।