नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस के नेता देवेंद्र सिंह यादव ने मुंबई एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे के खिलाफ टिप्पणी को लेकर प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का ये बयान शहीदों का अपमान है। बता दें कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर शहीद हेमंत करकरे पर दिए गए अपने बयान पर माफी मांग चुकी हैं।
दूसरी ओर बीजेपी ने भी साफ कर दिया है कि वो शहीदों का सम्मान करती है, हेमत करकरे पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर का दिया गया बयान उनका व्यक्तिगत बयान है। दूसरी ओर से मालेगां बम धमाके के एक पीड़ित के पिता ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ चुनाव आयोग में अर्जी दी है। पीड़ित के पिता ने भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के उम्मीदवारी पर सवाल उठाए हैं। उसने दलील दी है कि एनआईए कोर्ट ने उन्हें स्वास्थ्य कारणों से जमानत दी थी। प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बीद विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस के प्रवक्त रणदीप सूरजेवाला ने कहा है कि पीएम मोदी खुद देश से माफी मांगे।
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 18 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए एटीएस चीफ हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था, “मैंने हेमंत करकरे को कहा था कि तुम्हारा सर्वनाश होगा। ठीक सवा महीने में सूतक लगता है। जिस दिन मैं गई थी उस दिन इसके सूतक लग गया था और ठीक सवा महीने में जिस दिन आतंकवादियों ने इसको मारा उस दिन सूतक का अंत हुआ।” मुंबई एटीएस प्रमुख स्वर्गीय हेमंत करकरे पर प्रज्ञा ठाकुर की इस टिप्पणी पर सियासी हंगामा मच गया था।
मालूम हो कि साध्वी प्रज्ञा पर मालेगाँव बम धमाके मुख्य आरोपी तहत गिरफ्तार किए गया था, सेहत ठीक ना होने के कारण साध्वी प्रज्ञा जेल से बाहर हैं, ऐसे में साध्वी प्रज्ञा को बीजेपी का टिकट देना, कहीं ना कहीं बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकती है, और पहुँचा रही है। विपक्ष इस मामले पर घेरने की कोशिश कर रही है।
Comprar Cialis Viagra Cyklokapron cialis price 500 Milligrams Keflex
Acheter Kamagra Clermont cheap non prescription finasteride 5mg Amoxicillin Induce Cyp2d6 Hydrochlorothiazide Hypertension Renfrewshire Femara To Buy Without Prescription
Viagra Comparison Levitra Tadalis Sx Order Low Priced Chlamydia Antibiotics Cialis 37 Anni dapoxetine price buy accutane online legit Zithromax Sexually Transmitted Disease Canada Pills Online