नई दिल्ली : दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मंगलवार की सुबह हुई तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को जलजमाव के कारण यातायात जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ा.
एनसीआर में मंगलवार सुबह शुरू हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को उमस वाली गमीर् से कुछ राहत मिली, कायार्लय जाने वालों लोगों को जगह-जगह जलजमाव के कारण जाम की समस्या का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें : इजराइल के पक्ष में बोलने वालों की हुई बेइज़्जती नेतन्याहू ने 25 देशों को कहा शुक्रिया-भारत का नाम नहीं लिया
बारिश होने से दिल्ली में तापमान घटकर 29 डिग्री सेल्सियस हो गया है, तेज बारिश के कारण तिलक ब्रिज के नीचे पानी भरने से आईटीओ पर भीषण जाम लग गया, आलम यह था कि दुपहिया वाहनों को वहां से निकलने के लिए पानी में डूब कर जाना पड़ रहा था.
ये भी पढ़ें : मोदी मंत्रिमंडल विस्तार : ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, मीनाक्षी लेखी सहित 43 नेता बनेंगे मंत्री
धौलाकुंआ में जाम की स्थिति देखी गई, कई अन्य जगहों पर भी लोगों को सुबह जलजमाव का सामना करना पड़ा, मौसम विभाग ने आज सुबह 8:50 बजे अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर में गरज के साथ हल्की और मध्यम बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया है, विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मध्यम और तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.