नई दिल्ली। डेविड वार्नर की अगुवाई में सनराइजर्स के दिए बड़े लक्ष्य के सामने आखिरकार किंग्स इलेवन के बल्लेबाज पस्त हो गए और प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में भी उनकी रफ्तार कुंद पड़ गई है। 213 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 45 रनों से मैच हार गई। केवल लोकेश राहुल (56 गेंदों पर 79 रन) ही अंत तक संघर्ष कर सके।
पंजाब को शुरू में ही गेल (4) के रूप में बड़ा झटका लगा। इस मैच में गेल के चले बिना जीत हासिल करना बहुत मुश्किल था। मयंक अग्रवाल (27) और निकोलस पूरन (21) अपनी शुरुआत को स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और केएल राहुल के दूसरे छोर पर विकेटों के सस्ते में गिरने का सिलसिला जारी रहा। राहुल 19वें ओवर में आउट हुए। पंजाब की ओर से राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 21 रन देकर 3 विकेट लिए। खलील अहमद ने तीन विकेट निकाले जबकि संदीप शर्मा को दो विकेट मिले।
इससे पहले हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वार्नर के दम पर फिर से जबरदस्त शुरुआत की। वार्नर इस आईपीएल के साथ विलेन से हीरो बन चुके हैं। उन्होंने इस मैच में भी 56 गेंदों पर 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके साथ ओपनिंग करने आए साहा (28 रन, 13 गेंद) सरप्राइज पैकेज साबित हुए। जबकि तीसरे नंबर पर मनीष पांडे (36) ने एक बार फिर प्रभावित किया। मोहम्मद नबी ने भी नंबर चार पर 10 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली।
उसके बाद डेथ ओवरों में बाकी बल्लेबाजों के करने के लिए बहुत कुछ नहीं बचा था। सनराइजर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। किंग्स इलेवन के लिए मुश्किल घड़ी में शमी और अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की। दोनों को 2-2 विकेट मिले।
पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को इंडियन टी-20 लीग के 48वें मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हैदराबाद ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। कप्तान केन विलियमसन ने अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबीं और संदीप शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं, पंजाब ने भी अपनी टीम में तीन बदलाव किया है। कप्तान अश्विन ने प्लेइंग इलेवन में मुजीब उर रहमान, प्रभसिमरन सिंह और अर्शदीप सिंह को शामिल किया है। बता दें कि प्रभसिमरन सिंह का यह डेब्यू मैच है।
पंजाब: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, आर अश्विन, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह।
हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, ऋद्धिमान साहा, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा।