भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो वहीं कांग्रेस विधानसभा चुनावों की अपनी जीत को जारी नहीं रख सकी और बुरी तरह से परास्त हो गई। कांग्रेस की इस हार को मध्य प्रदेश के सीहोर जिला के कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर बर्दाश्त नहीं कर सकें। सीहोर मतगणना केंद्र पर रतन सिंह की हार्टअटैक से मौत हो गई।
सीहोर जिला के कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती देखने पहुंचे थे, लेकिन अचानक वो बेहोश होकर गिर पड़े। वो अपने साथियों के साथ मतगणना केंद्र पर आए थे , लेकिन जब उन्होंने वहीं नतीजे देखें तो गश खाकर कुर्सियों पर गिर पड़े।
कांग्रेस नेता की तबियत बिगड़ता देख उन्हें फौरन पास के अस्पातल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। चुनावी नतीजे कांग्रेस के लिए हैरान करने वाले हैं। कई बड़े कांग्रेस नेताओं की साख दांव पर लगी है। अब तक के चुनावी नतीजों में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हार की कगार पर पहुंच चुके हैं।
लोकसभा चुनाव 2019 के अब तक के नतीजों में बीजेपी ने बड़ी बाजी मारी है। खबर लिखे जाने तक एनडीए के खाते में 349 सीटें आती दिख रही है। जब कि कांग्रेस 85 सीटों पर आगे हैं। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अब तक के चुनावी परिणाम में बीजेपी ने अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी पारंपरिक सीट अमेठी बचाने के लिए कड़ी मश्ककत करनी पड़ रही है।