नई दिल्ली: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब मोदी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने एक समाचार चैनल को दिये गए इंटरव्यू में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी बीते पांच साल में अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाए, न तो किसी के भी खाते में 15 लाख रूपये आए और न ही रोजगार मिला। उनके कार्यकाल में बेरोजगारी दर चरम पर पहुंच गई।
उत्तराखंड की नैनीतल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि भाजपा एक व्यक्ती को माध्यम मानकर वोट मांगती है तो उसे बहुत सारे सवालों का सामना करना पड़ता है क्योंकि मोदी जी ने पूरे पांच साल में अपने किसी भी वादे को पूरा नही किया।
जब हरीश रावत से पूछा गया कि भाजपा ने कांग्रेस पर पुलवामा का ‘बदला’ लेने की कार्रावाई के सबूत मांगने का आरोप लगाया है, इस पर हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने कोई सबूत नहीं मांगा है।
उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने बालाकोट का स्वागत किया, हमने पुलवामा की घटना के बाद अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये, और प्रधानमंत्री के पास जाकर कहा कि हम साथ हैं, आप दाऊद को मारिये, मसूद को मारिये, सलाहुद्दीन को मारिए। और आतंकवाद के खिलफ निर्णायक लड़ाई लड़िए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलवामा की घटना के बाद पूरा विश्व की संवेदनाऐं हमारे साथ थीं लेकिन मोदी जी पीछे हट गए।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग राफेल की चोरी छिपाने के लिये कांग्रेस पर ‘कमीशन’ का आरोप लगाते हैं, अब कोई उनसे सवाल करे कि यूपीए सरकार में वही राफेल 526 करोड़ में खरीदा जा रहा था लेकिन एनडीए सरकार में प्रधानमंत्री मोदी ने उसी राफेल को 1670 करोड़ में खरीदा और उसे बनाने का ठेका अनिल अंबानी को दे दिया जिन्होंने कभी कागज का जहाज तक नहीं बनाय।
हरीश रावत ने कहा कि हम राफेल के लिये एचएएल को पार्टनर बना रहे थे जिसने सुखोई, जगुवार, मिग को डिज़ाईन किया है लेकिन मोदी सरकार ने उसे अंबानी को दे दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अदा है कि वे दूसरे के घरों में कूड़ा डालते हैं ताकि वे उसे साफ करते रहें। लेकिन राफेल में वो फंस गए हैं क्योंकि तथ्य चीख चीख कर कह रहे हैं कि देश का धन लूटा गया है, सरकारी फाईलें कह रही हैं कि देश का खजाना लुटा दिया गया।
हरीश रावत ने कहा कि मोदी को दो चीजें बहुत डरा रहीं हैं एक तो उनके जुमले और दूसरा राफेल।
कांग्नेस के घोषणा पत्र में शामिल ‘न्याय’ योजना को लेकर उन्होंने कहा कि 2019 में यूपीए की सरकार आने पर हमारी सरकार उन परिवारों को 72 हज़ार रूपये सालाना देगी जिनकी वार्षिक आय 72 हज़ार से कम है।
उन्होंने कहा कि कृषि को बढ़ावा देने के लिये किसानों की कर्जमाफी बहुत जरूरी है इसलिये हमारी सरकार आने पर एक महीने के अंदर ही किसानों की कर्जमाफी होगी, हम तीन साल के अंदर ही युवाओं को रोजगार देंगे, और वे युवा जिन्हें रोजगार से वंचित होंगे उन्हें बेरोजगारी भत्ता देंगे।