दुनिया भर के लाखों मुसलमान हज के लिए हर साल सऊदी अरब पहुंचते है. पांच दिनों तक चलने वाली यह हज यात्रा इस साल 19 अगस्त से शुरू हुई थी. सऊदी अरब के मक्का शहर में काबा को इस्लाम में सबसे पवित्र स्थल माना जाता है. इस्लाम का यह प्राचीन धार्मिक अनुष्ठान दुनिया के मुसलमानों के लिए काफ़ी अहम है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल हज पर 20 लाख से ज़्यादा मुसलमान सऊदी अरब पहुंचेंगे.
इस्लाम के कुल पाँच स्तंभों में से हज पांचवां स्तंभ है. सभी स्वस्थ और आर्थिक रूप से सक्षम मुसलमानों से अपेक्षा होती है कि वो जीवन में एक बार हज पर ज़रूर जाएं. दरअसल, इस्लाम के सभी अनुयायी ख़ुद को मुसलमान कहते हैं लेकिन इस्लामिक क़ानून (फ़िक़ह) और इस्लामिक इतिहास की अपनी-अपनी समझ के आधार पर मुसलमान कई पंथों या फ़िरक़ों में बंटे हैं. इन्हीं फ़िरक़ों में से एक हैं अहमदिया.
अहमदिया मुसलमानों की जो मान्यता है, उस वजह से दूसरे मुसलमान अहमदिया को मुसलमान नहीं मानते और सऊदी अरब ने उनके हज करने पर रोक लगा रखी है. अगर वे हज करने के लिए मक्का पहुँचते हैं तो उनके गिरफ़्तार होने और डिपोर्ट होने का ख़तरा रहता है. बीबीसी की टीम एक ऐसे ही शख्स से मिली जिसने पिछले साल चोरी-छिपे हज यात्रा की.
बीबीसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “हर समय आपके दिमाग़ में ये तो रहता ही है कि हज पर जाने में ख़तरा है. लेकिन जब आप हज के लिए जा रहे हैं तो ये भी खुशी होती है कि अल्लाह के लिए वहाँ जा रहे हैं. आप को अल्लाह का भी साथ मिलता है कि वो तो जानते हैं कि मैं मुसलमान हूँ.”
ब्रिटेन की मैनचेस्टर स्थित दारुल उलूम मस्जिद के इमाम मोहम्मद कहते हैं, “कुछ देशों और संगठनों ने हमें ग़ैर मुसलमान घोषित किया है. ये उनकी राय है. इस वजह से ये थोड़ा पेचीदा हो जाता है. अहमदिया के लिए हज करना थोड़ा मुश्किल होता है. इसलिए जब वो हज के लिए जाते हैं तो ज़्यादा चौकन्ना रहते हैं.” इमाम मोहम्मद कहते हैं, “आम तौर पर लोग नहीं पूछते हैं कि आप किस फ़िरक़े से ताल्लुक रखते हैं. हम वहाँ किसी को परेशान नहीं करते, हम वहाँ की परिस्थितियां बदलने के लिए वहाँ नहीं जाते और किसी को नुकसान पहुँचाने का इरादा नहीं रखते.”

इमाम का मानना है कि इन सबके बावजूद अहमदिया मुसलमानों को डिपोर्ट (उनके देश वापस भेजना) किया जाता है. इमाम कहते हैं, “जिस क्षण वे किसी अहमदिया मुसलमान को डिपोर्ट करने का फ़ैसला करते हैं, आप पाएंगे कि अहमदिया मुसलमान किसी तरह का विरोध नहीं करेंगे, क्योंकि हम भी देश का सम्मान करते हैं या उस देश का सम्मान करते हैं, जहाँ हम रहते हैं.”
मैनचेस्टर की इस मस्जिद में आने वाले कई लोग उन लोगों के बारे में जानते हैं जो हज यात्रा पर जा चुके हैं. मैनचेस्टर मस्जिद में आने वाली एक महिला कहती हैं, “मैं कभी हज पर नहीं गई, लेकिन मैं जाना पसंद करूँगी. मेरी दिल से ये इच्छा है, क्योंकि मैं अल्लाह को मानती हूँ. मैं उस पूरे आध्यात्मिक अनुभव को हासिल करना चाहती हूँ, जिसे दुनियाभर के लोग पाने की इच्छा रखते हैं.”
इसी मस्जिद में आने वाले एक और शख्स कहते हैं, “कभी-कभी लोगों को खुलेआम कुछ करने से रोका जाता है, लेकिन भावनाएं बढ़ती जाती हैं और आप पाएंगे कि अहमदिया मुसलमानों में हज जाने की इच्छा बहुत अधिक होती है.”
Order Diflucan Overnight Viagra 100 Mg Tabletas viagra Isotretinoin Over Night Buy 5mg Daily Cialis Cheap
Amoxil Acide Clavulanique Antibiotics Flagyl cialis El Viagra Femenino Amoxicillin Online Canada Finasteride Generique
Discount Cheapeast Direct Elocon Worldwide Us Amex Online Side Effects Of Amoxicillin For Macaw Cialis 40 Ans cialis Cialis 10mg Tablets Synthroid Without Prescription In Pa
Hctz 25 Mg Cheap Viagra Costo Generic Soft Cialis viagra online prescription Cytotec 200 Microgrammes Comprime Secable
Viagra Compro Propecia Pas Cher Rapide cialis tiempo de reaccion 122 Order Meds Without A Script Cialis Funziona Forum
Acheter Viagra En Ligne Suisse Baclofen Pas Cher En Canada Kamagra Grun cialis 5mg best price Propecia Segunda Mano Trental Taking Cephalexin While Breastfeeding
Commander Nolvadex Real Viagra Online Canadian Pharmacy cialis Cialis Spedizione Contrassegno
Indomethacin Comprar Online levitra femme Buying Citalopram Online Uk Canada Rx Discounters