नई दिल्ली : देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे दौर की शुरुआत हुई है, पीएम मोदी ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई, अमित शाह भी कोविड-19 की वैक्सीन लगवाएंगे,
पीएम के वैक्सीन लगवाने पर राजनीति भी शुरू हो गई है, पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पीएम के कोविड-19 वैक्सीन लगवाने पर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें : बीजेपी द्वारा राम के नाम पर धन लूटने के अभियान से परेशान है लोग ?
अधीर ने कहा है कि पीएम चुनावी राजनीति कर रहे हैं, अधीर ने कहा पीएम ने वैक्सीन पहले क्यों नहीं लगवाई, जब वैज्ञानिकों ने कह दिया कि वैक्सीन सुरक्षित है, तब जाकर लगवाई.
पहले हमने नहीं वैज्ञानिकों की कमेटी ने सवाल उठाए थे, तब क्यों नहीं लगवाया पीएम ने, अब लगवा लिया है तो स्वागत है.
उन्होंने कहा कि इसमें भी चुनाव को ध्यान में रखा गया, केरल और पुदुचेरी की नर्स और असम का गमछा, मैं तो कहता हूं कि बंगाल की गीतांजलि भी हाथ में ले लेते तो सब पूरा हो जाता, क्यों हम सिर्फ पीएम की तारीफ करें, स्वास्थ्य मंत्री और एम्स डायरेक्टर की तारीफ क्यों ना करें, जिन्होंने पहले लगवाई.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें कि पीएम ने सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल जाकर कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ ली, आज से देशभर में वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है, जिसमें 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा.
इसी अभियान के तहत पीएम मोदी ने खुद टीका लगवाकर लोगों को प्रेरित किया, पीएम ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई है, जिसको लेकर शुरू में कुछ लोगों ने सवाल उठाए थे.