दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि गुजरात ‘डबल इंजन वाली सरकार’ नहीं बल्कि ‘नए इंजन’ वाली सरकार चाहता है।
केजरीवाल ने कहा कि इस बार गुजरात को डबल इंजन की सरकार नहीं चाहिए, बल्कि नया इंजन चाहिए। उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन 40-50 साल पुराने हैं। इस बार नई पार्टी, नए चेहरे, नए विचार, नई ऊर्जा और नया सवेरा होगा। उन्होंने कहा कि एक बार नई पार्टी को ट्राई करो। क्या जाता है।
केजरीवाल ने कहा कि वह चुनाव के दौरान भाजपा के ‘बड़े नेताओं’ को गुजरात आते हुए और 30,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा करते देख रहे हैं।
भावनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह पिछले 27 वर्षों में भाजपा नीत सरकार में विभिन्न समुदायों, समूहों और सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए दर्ज सभी ‘‘झूठे मामलों” को प्राथमिकता के आधार पर वापस ले लेगी।
बता दें कि TMC नेता राज्य सभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आप कों लेकर भविष्यवाणी किया है कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमजोर विकेट पर खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में आप लाख कोशिश करें दबाने की, बहुत लोग कोशिश कर रहे हैं लेकिन वहां जैसा कि दिख रहा है केजरीवाल की पार्टी किंग ना भी बने तो किंगमेकर जरूर बनेगी।