सड़क पर गिरी एक महिला और उसे गुंडों की तरह पीटते दो लोग. लेकिन बात बस इतनी नहीं है. बीच सड़क पर महिला को लात मारने वाला शख्स कोई और नहीं गुजरात की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का विधायक है. इनका नाम है बलराम थवानी. ‘बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ’ की बात करने वाले पीएम मोदी के गुजरात में एक महिला के साथ बीजेपी के विधायक ने ऐसी शर्मनाक हरकत की जिसे देखकर और सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
वीडियो में बीजेपी विधायक की ओर से महिला की पिटाई के क्लिप को देखकर आप भी सिहर जाएंगे. गुजरात में वायरल हुए इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है.
अहमदाबाद की नरोदा विधानसभा सीट से विधायक थवानी जैसे विधायकों की संख्या के बलबूते बीजेपी ने सूबे में सरकार बनाई. लेकिन ‘विधायक जी’ वोट देने वाली जनता का आभार कैसे कर रहे हैं, ये तस्वीरें उसकी गवाह है.
इलाके में पानी कि किल्लत हो रही है। ऐसे में पानी की पाइपलाइन की शिकायत लेकर महिला विधायक के पास पहुंची थी। महिला की शिकायत सुनने की बजाय सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक ने बीच सड़क पर महिला की जमकर पिटाई की। पहले विधायक ने महिला को थप्पड़ जड़े और जब इतने से भी जी नहीं भरा तो लात-घूंसे मारे। इस बीच महिला चीखती और चिल्लाती रही, लेकिन बीच सड़क पर कोई महिला को बचाने नहीं आया।
अहमदाबाद की नरोदा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बलराम थवानी ने जीत दर्ज की थी। राज्य में बीजेपी की सरकार है। जनता सत्ताधारी पार्टी से विकास की उम्मीद लगाए बैठी है। लेकिन बीजेपी के विधायक इलाके का विकास और जनता की शिकायत कैसे सुन रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं।
महिला की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी विधायक की चारों तरफ कड़ी निंदा हो रही है। विधायक जिग्नेश मेवाणी ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “गुजरात के विधायक महिला को लाते मारते हुए। अहमदाबाद के नरोडा इलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात बीजेपी के ‘माननीय’ विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पिटा। गुजरात के डीजीपी और अहमदाबाद पुलिस आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए। यह हरगिज नहीं चलेगा।”
सोशल मीडिया पर महिला की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के आरोपी विधायक बलराम थवानी माफी मांगकर मामले को रफादफा करने की कोशिश में जुट गए हैं। उधर, विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।