नई दिल्ली। गुजरात भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जीतूभाई वघानी के खिलाफ चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने जीतू वघानी पर अगले 72 घंटों तक के लिए चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी है। उनपर यह पाबंदी कल शाम को 4 बजे से लागू होगी। वघानी पर आरोप है कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उन्होंने 7 अप्रैल को सूरत के अमरोली में चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था, जिसके चलते चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है।
इससे पहले चुनाव आयोग ने सपा नेता आजम खान पर दूसरी बार पाबंदी लगाई है। मंगलवार को चुनाव आयोग ने आजम खान पर एक बार फिर से 48 घंटे तक की पाबंदी लगाई है। आजम पर यह पाबंदी आज सुबह 6 बजे से लागू हो चुकी है। दरअसल आजम खान ने एक चुनावी रैली के दौरान विवादित बयान दिया था, उन्होंने रामपुर प्रशासन पर पक्षपात करने और जबरन कम वोटिंग कराने का आऱोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि एक समुदाय को वोट करने के लिए घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है, यह प्रशासन की साजिश है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनपर पाबंदी लगा दी।
चुनाव आयोग ने इससे पहले भी आजम खान पर पाबंदी लगाई थी, लेकिन जिस तरह से आजम खान पाबंदी के बाद भी विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं उसके चलते आयोग ने दूसरी बार उनपर पाबंदी लगाई है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के खिलाफ भी कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। लेकिन चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को क्लीन चिट दे दी और उनपर किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। बता दें कि लोकसभा चुनाव के चार चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं, जबकि 19 मई को आखिरी चरण का मतदान होगा और 23 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।