गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को झटका लगा है। वडोदरा जिले के वाघोडिया सीट से विधायक मधु श्रीवास्तव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मधु छह बार के बीजेपी विधायक रहे हैं। उनकी छवि एक दबंग और बाहुबली नेता की भी है। मधु श्रीवास्तव ने वडोदरा वर्कर्स कन्वेंशन में अपने इस्तीफे की घोषणा की। बीजेपी ने इस बार चुनाव में मधु श्रीवास्तव को टिकट नहीं दिया, जिसकी वजह से वे नाराज बताए जा रहे थे।
पिछले एक महीने से भाजपा गुजरात और केंद्रीय हाईकमान की नींद हराम करने वाले मधु श्रीवास्तव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। मधु श्रीवास्तव ने मीडिया बातचीत में कहा कि, अगर मैं चुनाव लड़ता हूं तो निर्दलीय लड़ूंगा, किसी अन्य पार्टी में नहीं जाउंगा। मैं भाजपा से हूं और मैं भाजपा के साथ रहना चाहता हूं। मैं चुनाव लड़ने के बाद भी भाजपा का समर्थन करूंगा। चुनाव जीतकर फिर भाजपा में शामिल होउंगा।
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को होगी। इस दिन 89 सीटों पर वोटिंग होगी।वहीं, दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। इसके साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता की भी घोषणा हो गई।
अभी दो दिन पहले ही बीजेपी के दो बार के विधायक रहे केसरी सिंह सोलंकी ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ दी। उन्होंने अब आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। सोलंकी गुजरात के खेड़ा जिले की मातर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।