यूएई में सरकारी दफ्तरों में अब सिर्फ साढ़े चार दिन का होगा काम
शुक्रवार को आधा दिन, शनिवार और रविवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया
अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सप्ताह में ढाई दिन की छुट्टी की घोषणा करते हुए कहा है कि कार्यालयों में अब केवल साढ़े चार दिन का काम होगा। कि शनिवार और रविवार छुट्टी होगी जबकि शुक्रवार को सिर्फ साढ़े चार घंटे काम हुआ करेगा और बाक़ी के घंटे काट दिए जाएंगे।कार्यालय का समय सोमवार से गुरुवार सुबह 7:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है जबकि शुक्रवार को 11:30 बजे तक काम किया जाएगा।
ये भी देखें:पीएम मोदी के दौरे से पहले भगवा रंग में रंगी मस्जिद
कर्मचारी शुक्रवार को “वर्क फ्रॉम होम” भी कर सकते हैं। काम के घंटों में बदलाव का उद्देश्य रोजगार और परिवार के बीच संतुलन में सुधार करना है, जिससे कर्मचारियों की उत्पादकता भी बढ़ेगी। इस बार संघीय सरकार के सभी विभागों में। कार होगी 1 जनवरी 2022 से लागू। इस घोषणा के साथ यूएई में पूरे साल के लिए जुमे की नमाज का समय एक बजे तय किया गया है।
ये भी देखें:मुजफ्फरनगर : परीक्षा की तैयारी के नाम पर 17 छात्राओं को रोका गया स्कूल में, नशा देकर किया गया यौन शोषण
बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सप्ताह में ढाई दिन की छुट्टी की घोषणा करते हुए कहा है कि कार्यालयों में अब केवल साढ़े चार दिन का काम होगा।