नई दिल्ली: बुधवार को कांग्रेस सांसद एस. कोडिकुन्निल ने लोकसभा में जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर सरकार से सवाल किया। कोडिकुन्निल ने 5 अगस्त के बाद कश्मीर में पाबंदियों और वहां हाल के आतंकी हमलों को लेकर कहा कि सरकार झूठ बोल रही है, घाटी में स्थिति सामान्य नहीं है। लोकसभा में कोडिकुन्निल ने कहा, कश्मीर के कई हिस्सों में आतंकवादी हमले हुए हैं। जम्मू और कश्मीर स्थिति को सामान्य कैसे कह सकते हैं?
मालूम हो कि गृह राज्यमंत्री जीके रेड्डी बोले- भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार कश्मीरवासियों के राहत और पुनर्वास के लिए सक्रिय कदम उठा रहे हैं। कश्मीरी प्रवासियों के लिए 3000 राज्य सरकार की नौकरियों का सृजन किया गया है, 6000 पारगमन आवासों को मंजूरी दी गई है। रेड्डी ने कहा, पाकिस्तान के बब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के 36,384 विस्थापित परिवारों के लिए सरकार ने प्रति परिवार 5.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता के लिए 2000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक योजना को भी मंजूरी दी है, जो शुरू में जम्मू-कश्मीर में आकर बस गई थी।
संसद का मौजूदा शीतकालीन सत्र 17 नवंबर से शुरू हुआ है। अभी तक ये सत्र हंगामेदार रहा है। कश्मीर, इलेक्टोरल बॉन्ड और महाराष्ट्र की सियासत के मामले पर संसद के दोनों सदनों में कई दफा हंगामा देखने को मिल चुका है। ये सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा।