अक्सर अपनी ही सरकार की आलोचना करने वाले बीजेपी नेता वरुण गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर भी मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की है। वरुणा गांधी ने कहा है कि सरकार सरकारी नौकरियों परिक्षा फीस के नाम पर हर साल 1300 करोड़ रुपये वसूलती है. सरकार के पास एक करोड़ से अधिक पद खाली हैं, ऐसे में सरकार के चाहिए कि वह खाली पद़ों को भरे.
उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन करना चाहता हूं, हम लोग नई 10 लाख नौकरियां बनाए, उससे पहले जो एक करोड़ पद खाली हैं, अगर उसकी भरपाई करें तो लगभग 5 से 10 करोड़ लोग खड़े हो जाएंगे। वरुण गांधी ने कहा कि अग्निपथ योजना के बारे में पिछले दो दिनों में मुझे फेसबुक और ट्विटर के जरिए अपनी समस्याएं बताई हैं।
बता दें कि इस वीडियो को शेयर करते हुए अग्निवीरों के भविष्य पर चिंता जाहिर की। वरुण गांधी ने लिखा, “जब एक नौजवान का सपना मरता है, तो पूरे देश का सपना मरता है। क्या 4 साल के पश्चात अग्निवीरों का सम्मानजनक पूनर्वास होगा? मेरा मानना है कि जब तक समाज के आखिरी व्यक्ति की आवाज न सुनी जाए, तब तक कोई भी कानून का निर्माण न हो।”
जब एक नौजवान का सपना मरता है, तो पूरे देश का सपना मरता है।
क्या 4 साल के पश्चात अग्निवीरों का सम्मानजनक पूनर्वास होगा? मेरा मानना है कि जब तक समाज के आखिरी व्यक्ति की आवाज न सुनी जाए, तब तक कोई भी कानून का निर्माण न हो।