नई दिल्ली : एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी मुंबई के धारावी से राहत की खबर आई, यहां पर कोविड-19 संक्रमण के एक भी नया मामला नहीं सामने आया है.
इससे पहले, मुंबई और धारावी दोनों ही कोविड-19 के हॉटस्पॉट बना हुआ था और जानकार इस बात को लेकर चिंतित थे कि जिस तरह लोग धरावी में रहते हैं, अगर यह फैला को इसका काफी खतरनाक नतीजा सामने आ सकता है.
ये भी पढ़ें : BCCI की AGM से पहले बड़ा फैसला, जनरल मैनेजर केवीपी राव को बोर्ड छोड़ने के लिए कहा
धारावी में कोविड-19 से लड़ने के लिए अपनाए गए ‘4-टी माडल’ की विश्व स्वास्थ्य संगठन भी प्रशंसा कर चुका है। अप्रैल-मई में यहां कोविड मामलों में हुई अचानक बढ़ोतरी ने मुंबई महानगरपालिका प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी थीं.
लेकिन पिछले 19 दिनों से यहां कोविड-19 मरीजों की संख्या सिंगल डिजिट में चल रही है, सक्रिय मामले भी सिर्फ 10 हैं इस समय, इस प्रकार सामान्य हो रही धारावी एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने की कोशिश करती दिखाई दे रही है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 3 हजार 431 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की इससे मौत हुई है.
ये भी पढ़ें : बोले कांग्रेस नेता- ‘बिहार में गोवा से भी ज्यादा बिकती है शराब’
राज्य के स्वास्थ विभाग के मुताबिक, इसके बाद राज्य में कुल कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 लाख 13 हजार 382 हो गई है, अब तक महाराष्ट्र में कोविड-19 से कुल 18 लाख 6 हजार 298 लोग रिकवर कर चुके हैं तो वहीं राज्य में कुल सक्रिय मामले 56 हजार 823 है.
जबकि, मुंबई में कोविड-19 के 596 नए मामले शुक्रवार को सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 377 लोग इससे ठीक हुए, इसके बाद मुंबई में कुल कोविड-19 संक्रमितों के मामले बढ़कर 2 लाख 89 हजार 800 हो गए हैं.
इनमें से 2 लाख 69 हजार 672 ठीक हुए है जबकि 11 हजार 56 लोगों की मौत हुई है, अभी भी मुंबई में कोविड-19 के 8 हजार 218 एक्टिव केस है.