नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और गोवा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बाद राजनीति जगत मेंं शोक का माहौल है। मनोहर पर्रिकर के देेहांत के बाद गोवा सीएम की सीट खाली है, ऐसेे में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रात के 11 बजे होगा। गोवा के सूचना विभाग ने इसकी जानकारी दी है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक गोवा विधानसभा के अध्यक्ष प्रमोद सावंत राज्य में भाजपा-नीत गठबंधन सरकार के नए मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। उन्हें गोवा की राज्यपाल मृदला सिन्हा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।
प्रमोद सावंत मनोहर पर्रिकर का स्थान लेंगे, जिनका पैंक्रियाटिक कैंसर की वजह से रविवार को निधन हो गया था। पर्रिकर का अंतिम संस्कार सोमवार शाम पूरे राजकीय सम्मान के साथ की गई। उनके निधन पर एक दिन का राजकीय शोक भी रखा गया था। गौरतलब है कि 63 साल के मनोहर पर्रिकर चार बार गोवा के सीएम रहे। वो मोदी सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे। लेकिन 2017 में वो वापस गोवा के सीएम पद बने। इस बीच कांग्रेस के विधायकों ने भी आज राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के नेतृत्व में सभी 14 कांग्रेसी विधायक राज भवन गए और सिन्हा को यह कहते हुए एक पत्र सौंपा कि उनकी पार्टी विधानसभा में सबसे बड़ा दल है और उन्हें सरकार बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए। 40 सदस्यीय विधानसभा में उसके पास 14 विधायक हैं जबकि भाजपा के पास 12 विधायक हैं।
गौरतलब है कि 2017 को गोवा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिला था। लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तेजी और मनोहर पर्रिकर के चेहरे की बदौलत बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हो गई। राज्य के छोटे दलों ने उन्हें (पर्रिकर) सीएम बनाने की शर्त पर बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया।