कांग्रेस छोड़ने वाले सभी 10 विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने के लिए स्पीकर को लिखकर दिया था। गोवा विधानसभा के स्पीकर राजेश पटनेकर ने कहा था कि 10 कांग्रेस विधायकों ने मुझे एक चिट्ठी दी है कि वो बीजेपी में विलय कर रहे हैं। दूसरी चिट्ठी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिया है कि बीजेपी का बहुमत बदल गया है। मैंने दोनों चिट्ठियों को स्वीकार कर लिया है। इससे पहले गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की सरकार को स्पीकर को छोड़कर 20 विधायकों का समर्थन था।
कांग्रेस के बागी विधायकों के बीजेपी में विलय के बाद बुधवार को गोवा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने कहा कि 10 कांग्रेस विधायकों जाना मतलब दो तिहाई से ज्यादा की संख्या है जो कि पार्टी से अलग होकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। स्पीकर ने कहा कि यह विलय संविधान के 10 शेड्यूल के मुताबिक हुआ है। गोवा में पार्टी के विधायकों का बीजेपी में जाना कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत है। क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद से पार्टी के नेतृत्व में पहले से ही उथल-पुथल मचा हुआ है और अब गोवा में भी 10 विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है।
बीजेपी में विलय के ऐलान के बाद सदन में विरोधी दल के पूर्व नेता रहे चंद्रकांत केवलेकर ने कहा कि हममें से 10 आज शामिल हो गए हैं, सिर्फ इसलिए की मुख्यमंत्री बढ़िया काम कर रहे हैं। मैं विपक्ष का नेता था, इसके बावजूद हमारे क्षेत्र में विकास का कार्य नहीं हो पाया था। सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद हम सरकार नहीं बना सके थे। जो विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं, उनमें चंद्रकांत केवलेकर, बाबुश मॉनसेर्रट्टे, उनकी पत्नी जेनिफर मॉनसेर्रट्टे, टोनी फर्नांडीस, फ्रैंसिस सिलवेरिया, फिलिप नेरी रोड्रिग्स, क्लैफासियो, विल्फ्रेड डे सा, निलकांत हलंकर और इसिडोरे फर्नांडीस शामिल हैं। लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी में यह तीसरी टूट है। इससे पहले कर्नाटक और तेलंगाना में भी उसके विधायकों ने पार्टी छोड़ी है।