नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले जारी हुए अलग-अलग न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल को लेकर देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, एग्जिट पोल के नतीजों को विपक्ष ने पूरी तरह नकार दिया है। इस बीच सोमवार को यूपी के अलग-अलग इलाकों से स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम बदले जाने के आरोप की खबरें आईं। हालांकि चुनाव आयोग ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि यह महज अफवाहें हैं। यूपी के गाजीपुर में भी सोमवार शाम को ईवीएम बदले जाने का आरोप लगाते हुए सपा-बसपा महागठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।
सोमवार को यूपी के गाजीपुर में ईवीएम बदले जाने की खबरों को लेकर हड़कंप मच गया। गाजीपुर लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे महागठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले को लेकर अफजाल अंसारी ने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस से भी अफजाल अंसारी की तीखी झड़प हुई। अफजाल अंसारी ने कहा कि उन्हें अब जिले के प्रशासन पर भरोसा नहीं है और वो खुद ईवीएम की निगरानी करेंगे। इसके बाद अफजाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ही धरने पर बैठ गए।
आपको बता दें कि गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं। अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया कि प्रशासन ईवीएम बदले जाने के खेल में शामिल है। वहीं, गाजीपुर की जखनिया विधानसभा सीट से विधायक त्रिवेणी राम ने भी अफजाल अंसारी का समर्थन किया। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर अफजाल अंसारी के धरने पर बैठने की खबर से जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और वो तुरंत मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों के साथ भी अफजाल अंसारी की तीखी बहस हुई। अधिकारियों ने ईवीएम की पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए अफजाल अंसारी ने धरना खत्म करने का आग्रह किया, लेकिन अफजाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठे हुए हैं।