उत्तर प्रदेश: उन्नाव गैंगरेप को लेकर विवादों में घिरी योगी सरकार राज्य में रेप की वारदातों पर लगाम कसने में नाकाम नज़र आ रही है। प्रदेश में लगातार रेप की वारदातें सुर्खियां बटोर रही हैं। ताज़ा मामला ग़ाज़ीपुर का है। जहां नाबालिग़ के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया और फिर मौके से फरार हो गया। घटना दिलदारनगर क्षेत्र के बेलसरी गांव की है।
जहां 9 साल की बच्ची के साथ गांव के ही एक युवक ने रेप किया। इसके बाद आसानी से फरार भी हो गया। बताया जा रहा है कि रेप की इस वारदात को युवक ने उस वक्त अंजाम दिया जब नाबालिग़ राशन लेने के लिए घर से निकली थी। नाबालिग़ ने इस घटना के बारे में परिजनों को बताया। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।
परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि जब वह रेप की शिकायत लेकर थाना पहुंचे तो पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद वो मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गए।
पुलिस अधीक्षक के कहने पर ही बाद में मामले को दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित नाबालिग़ को मेडिकल के लिए ज़िला महिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
ADVERTISEMENT