पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ का ऐलान हो गया। जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ होंगे। वह जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे।
शहबाज सरकार में सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब की तरफ से गुरुवार को बताया गया कि पीएम ने अपने पास मौजूद शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह फैसला लिया है। जनरल मुनीर अब 29 नवंबर को रिटायर हो रहे सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का स्थान लेंगे। जनरल बाजवा के फेवरिट जनरल मुनीर जब अक्टूबर 2018 में इंटेलीजेंस एजेंसी ISI के मुखिया बने तो पहली बार खबरों में आए।
लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर को फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट में कमीशन मिला था और जब से उन्होंने जनरल बाजवा के अधीन एक ब्रिगेडियर के रूप में बल की कमान संभाली थी, तब से वह निवर्तमान सीओएएस के करीबी सहयोगी रहे हैं। जनरल बाजवा उस समय एक्स कोर के कमांडर थे।
लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर को 2017 की शुरुआत में मिलिट्री इंटेलिजेंस का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया था। अक्टूबर 2018 में वे ISI चीफ बने। हालांकि, शीर्ष खुफिया अधिकारी के रूप में उनका कार्यकाल सबसे छोटा कार्यकाल रहा। उन्हें तत्कालीन पीएम इमरान खान की सिफारिश पर 8 महीने में हटा दिया गया। इसके बाद उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद ने ली।