कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव की रेस से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बाहर हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार अशोक गहलोत ने सीएम पद छोड़ने से मना कर दिया था। जिससे की पार्टी आलाकमान नाराज था। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अब पार्टी दूसरे विकल्प की तलाश में लग गई है।
बता दें कि राजस्थान में जारी सियासी ड्रामा खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजनीतिक हालातों पर जयपुर से लौटे मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन से लिखित रिपोर्ट मांगी है। दोनों नेताओं ने सोमवार को भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। राजस्थान में हुए राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए आलाकमान अशोक गहलोत से नाराज बताया जा रहा है।
समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राजस्थान में जस की तस स्थिति बरकरार रखी जाएगी। साथ ही यह भी बताया कि जनता के सामने मुखर हो कर नाराजगी जाहिर कर रहे विधायकों के खिलाफ कार्रवाई होगी या नहीं?
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट अपने समर्थकों के अलावा भी दूसरे विधायकों से बात कर रहे हैं। यही नहीं वह अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि फिलहाल शांति बनाए रखें और हाईकमान के फैसले का इंतजार करें। यही नहीं सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट ने हाईकमान से भी कह दिया है।