नई दिल्ली: हैदराबाद गैं’गरे’प के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठ’भेड़ में मार गिराया है, एनकाउं’टर के बाद चारों ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, कई महिला सांसदों और हस्तियों ने इसकी तारीफ की है तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि एनकाउं’टर पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं, इस मामले में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि ज्यूडिशियल सिस्टम को सुधारने की जरूरत है। फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला अंतिम होना चाहिए और मृ’त्युदंड के लिए कोई और अपील या दया याचिका नहीं होनी चाहिए। अगर वे भागने की कोशिश कर रहे थे, तो मैं पुलिस के साथ खड़ा हूं।
उधर, बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि हैदराबाद पुलिस ने मुठ’भेड़ में चारों दुष्क’र्मी को मार गिराया, इससे पीड़िता को न्याय तो मिला है लेकिन हमें उम्मीद थी कि आपराधिक न्याय प्रणाली के माध्यम से न्याय मिलेगा।
इसके उलट में हैदराबाद गैंगरे’प के आरोपियों के एनकाउंटर पर हैदराबाद से सासंद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान आया है। असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में गैंगरे’प के आरोपियों के एनका’उंटर पर कहा कि मैं इस एनका’उंटर के खिलाफ हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां तक कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इस एनका’उंटर का संज्ञान लिया है।
बता दें तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरे’प और फिर जला कर मा’रने के मामले में चारों आरोपी शुक्रवार सुबह एन’काउंटर में मारे गए। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया था जहां उन्होंने पुलिस की बंदूक छीन भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें सरेंडर के लिए कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग की, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चारों आरोपियों को ढेर कर दिया।