नई दिल्ली : किसान आंदोलन मुद्दों को लेकर पॉप स्टार रिहाना सहित कई विदेशी कलाकारों के ट्वीट के जवाब में अक्षय कुमार, अजय देवगन, सचिन तेंदुलकर, और करण जौहर जैसे कई कलाकारों ने ने ट्वीट किए और किसान आंदोलन को लेकर उनकी बातों को दुष्प्रचार बताया.
सेलिब्रिटीज के इन ट्वीट को लेकर हाल ही में गौहर खान ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि #ब्लैक लाइव्स मैटर, वो भारत का मुद्दा नहीं था, लेकिन हर भारती कलकार ने उसके समर्थन में ट्वीट किया.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : सही को गलत कहोगे तो नींद कैसे आएगी? : सोनू सूद
गौहर खान ने अपने ट्वीट में किसान आनंदोन की बात करते हुए लिखा, “#BlackLivesMatter वो भारत का मुद्दा नहीं था.
लेकिन हर भारतीय कलाकार ने उसके समर्थन में ट्वीट किया, क्योंकि जाहिर है कि सभी की जिंदगी मायने रखती है, लेकिन भारतीय किसान? उनकी जिंदगी मायने नहीं रखती क्या.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
गौहर खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं, बता दें कि गौहर खान के अलावा नकुल मेहता, स्वरा भास्कर, वरुण ग्रोवर और इरफान पठान ने भी इस बात को लेकर ट्वीट किया.