हरियाणा: कठुआ और गुजरात में मासूम बच्ची के साथ रेप की घटनाओं को लेकर देश के लोग आक्रोशित हैं। देश में बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर विरोध जारी है। वहीँ अब नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की एक और घटना सामने आई है। हरियाणा के यमुनानगर में 13 साल की एक लड़की से चार दरिंदों ने गैंगरेप किया, फिर पीड़िता का सिर दीवार से पटककर हत्या की कोशिश की है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है।
पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक, ये घटना उस वक़्त की है, जब उसके माता-घटना घर पर नहीं थे और वह भाई बहन के साथ सो रही थी। उस वक़्त कुछ बदमाश घर में घुसे और पीड़िता को अगवा कर एक मंदिर परिसर में ले गए। पीड़िता के मुताबिक, मंदिर परिसर में दो युवकों ने उसके साथ रेप किया, जबकि दो अन्य आरोपी सब कुछ होता देखते रहे।
गैंगरेप के बाद आरोपियों ने पीड़िता का सिर ज़ोर से दीवार में मार कर हत्या करने की कोशिश की। जिसके बाद वह बेहोश हो गई और वहां से आरोपी फरार हो गए। पीड़िता को जब होश आया तो वह किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई। पीड़िता के एक रिश्तेदार का कहना है कि उनकी बच्ची अब तक सदमे में है और उसे इंसाफ चाहिए।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में SHO ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई जा चुकी है और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के सिर पर गंभीर चोट आई है।