नागपुर: भारतीय जनता पार्टी में इस समय कई गुट काम कर रहे हैं. इस तरह की ख़बर मीडिया में आम है कि भाजपा के कुछ नेता नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी सत्ता के शिखर पर रहें. यही कारण है कि अप्रत्यक्ष रूप से कुछ नेता मोदी का विरोध कर रहे हैं. इस पूरे मामले में नितिन गडकरी का नाम लगातार सामने आ रहा है. पिछले कुछ महीनों में उन्होंने ऐसे बयान दिए हैं जो उनकी पार्टी के कुछ नेताओं को अच्छे नहीं लगे होंगे लेकिन गडकरी की आरएसएस से नजदीकी होने की वजह से कोई उनका कुछ बिगड़ नहीं पा रहा है.
ताज़ा मामला भी नितिन गडकरी से जुड़ा हुआ है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के एक सम्मलेन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपना घर नहीं संभाल सकता वो देश नहीं संभाल सकता है. नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘मैं कई लोगों से मिला हूं जिन्होंने कहा है कि हम बीजेपी, देश के लिए अपना जीवन समर्पित करना चाहते हैं. मैं (उन्हें) कहता हूं, आप क्या कर रहे हैं और आपके परिवार में और कौन लोग हैं. वह बताता है कि मैंने अपनी दुकान बंद कर दी है क्योंकि वह ठीक से नहीं चल रही थी… घर में पत्नी, बच्चे हैं.’’

बीजेपी नेता गडकरी ने कहा, ‘‘मैं (उनसे) कहता हूं, पहले अपने घर की देखभाल करें, क्योंकि जो अपना घर नहीं संभाल सकता, वह देश नहीं संभाल सकता. ऐसे में पहले अपना घर संभालें और अपने बच्चे, संपत्ति देखने के बाद पार्टी और देश के लिए काम करें.’’ नितिन गाड़करी का ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष भी माना जा रहा है. ग़ौरतलब है कि नरेंद्र मोदी अपना परिवार छोड़ कर राजनीति में आये हैं. गडकरी का बयान इस बारे में भी महत्वपूर्ण है क्यूंकि पिछले दिनों उन्होंने लगातार ऐसे बयान दिए हैं जो मोदी कैम्प से अलग हैं.

गडकरी के पिछले बयानों की तरह इस बयान पर भी विपक्षी नेता चुटकी ले रहे हैं. इसके पहले गडकरी ने कहा था कि भाजपा के नेताओं ने चुनाव जीतने के लिए इसलिए बड़े बड़े वादे कर दिए थे क्यूंकि उन्हें लगता था कि चुनाव वो जीत ही नहीं पायेंगे और जब जीत नहीं पाएंगे तो वादे निभाने भी नहीं पड़ेंगे, अब जबकि चुनाव जीत गए हैं तो बचकर निकलना पड़ता है.