उत्तर प्रदेश शामली 5 दिसंबर। अहमद एजूकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक, अध्यक्ष मौलाना अहमद ज़करिया के नेतृत्व में एक मेग़ा हैल्थ कैंप का आयोजन कांधला क़स्बा में मौजूद जामा मस्जिद के नजदीक निसार मंज़िल में किया गया। इस मेडिकल कैंप का उद्घाटन नगर पालिका परिषद कांधला के चेयरमैन वाजिद हसन ने किया और अतिरिक्त ज़िला अधिकारी संतोष कुमार सिंह व एम० एल० सी० चौ० वीरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, मलकपुर गांव के प्रधान वलील जंग, समाजसेवी बदरूल इस्लाम, नज़मुल इस्लाम, क़ाज़ी मोहम्मद उसामा काँधवली, मौ० इलयास सैफी, शमीम खान, मौ० अख़लाक़, फ़लक अहमद, रियासत अली तबिश केरानवी, हाजी मोहम्मद रफी आदि ने ख़ास मेहमान की हैसियत से शिरक़त की। इस मौक़े पर ट्रस्ट द्वारा कर्मठ समाज सेवकों को सम्मानित भी किया गया ।
ये भी देखें:देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में गिरावट
इस कैम्प में कैंसर, लीवर, पेट रोग, पित्ते की पथरी, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, गठिया, बाय, सामान्य रोग, चमड़ी व स्त्री रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि रोगों से पीड़ित 850 से अधिक रोगियों की स्वास्थ्य जाँच व मुफ़्त दवाईयां उपलब्ध कराई गईं तथा प्रशासन द्वारा कोरोना वैक्सीन भी लगाई गई। फ़ेस ग्रुप की देख रेख में आयोजित इस कैंप में डॉ० खालदा हनीफ़, डॉक्टर कमरूल हक़, डॉ० अंजरुल हक़, डॉ० मोहम्मद इमरान, डॉ० महेश कुमार, डॉक्टर अफशां तबस्सुम, डॉ० एस० ए० खान, डॉ० रिहाना तथा डॉ० ज्योति गुप्ता आदि काबिल डाक्टर्स की टीम ने मरीजों की नि:शुल्क सेवा की।
इस मौके पर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश एवं एम० एल० सी० चौ० वीरेंद्र सिंह ने ज़करिया परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस परिवार का समाज सेवा के फ़ील्ड से पुराना रिश्ता है, सरकारी स्कूल को अपनी भूमी अनुदान में देना जैसी कई मिसालें इनके परिवार ने क़ायम की हैं। अतिरिक्त जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में ट्रस्ट की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के समाजिक कार्यों से गरीब व जरूरतमंदों को लाभ पहुंचता है। उन्होंने कहा जो भी सक्षम लोग हैं उन्हें इस तरह के समाज सेवा के कार्यों में अपनी भागीदारी रखनी चाहिए।
नगर पालिका परिषद कांधला वाजिद हसन ने कहा कि हमारे कस्बे में एक बड़ी संख्या गरीब तबके की निवास करती है जिसे इस कैंप से बहुत फायदा पहुंचा है क्योंकि आर्थिक संकट के कारण गरीब व मध्यम वर्ग के लोग अपनी बीमारियों का महंगे व क़ाबिल चिकित्सकों से इलाज नहीं करा पाते हैं तो आज यहां काबिल व महंगे डॉक्टर्स की टीम ने नि:शुल्क सेवाएँ अर्पित कीं जो कि बेहद सराहनीय कार्य है।
ये भी देखें:Omicron in India: ओमिक्रॉन की भारत में दस्तक, एक्सपर्ट बोले- स्कूलों को बंद करने से पहले सोच-समझकर योजना बनाए सरकार
फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी ने कहा कि प्रशासन जब जन सुविधाएं उपलब्ध कराने में नाकाम हो जाता है तो समाजसेवियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, कांधला कस्बे में मौलाना अहमद ज़करिया जो प्रमुख समाजसेवी के रूप में पहचाने जाते हैं उनकी इस पहल की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा समाज में ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है जो समाज की नि:स्वार्थ सेवा करते हैं और श्री ज़करिया नि:संदेह निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं।
इस मौक़े पर मौलाना अहमद ज़करिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस फ़्री मेडिकल हैल्थ कैंप का मुख्य उद्देश्य यही है कि जो गरीब व जरुरतमंद लोग महंगे प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करा पाते उनको अपने घर के नजदीक मुफ्त इलाज मिल सके । बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिनका उपचार क्लीनिक पर संभव नहीं है और बड़े अस्पतालों तक वह पहुंच नहीं पाते और वर्षों इलाज के इंतजार में निकल जाते हैं तो इस कैम्प से इस तरह के रोगियों को भी उपचार दिया गया।
कैम्प की सफलता में नर्सिंग स्टाफ़ व फ़ॉर्मेसिसट नेहा शर्मा, डॉ० बिलाल अंसारी, अशरफ़ अंसारी, हिफ़जुर्रहमान, ए० एस० एम० मौ० नाज़िम, मौ० आदिल, मौ० अहद, इफ़हत हनीफ़, उज़मा अंसारी, तूबा हनीफ़, शिवानी चौधरी, शेहरीन, मौ० आबिद, मौ० साजिद, उसामा एहतराम, मौ० क़ासिफ, हाजी अनीस अहमद, फ़ोजान अलवी की भी कड़ी मेहनत रही।