नई दिल्ली : पंजाब सरकार की तरफ से ‘घर-घर रोज़गार और कारोबार मिशन’ के अंतर्गत विदेशी पढ़ाई और प्लेसमेंट सेल की शुरुआत की गई है, ताकि विदेश में पढ़ाई और नौकरी के इच्छुक युवाओं को धोखाधड़ी से बचाया जा सके।
जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी ने शुक्रवार को बताया कि विदेश में जा कर पढ़ाई करने और प्लेसमेंट के इच्छुक युवाओं को काउंसलिंग की मुफ़्त सेवा देने के लिए काउंसलिंग का दूसरा दौर इसी महीने होने जा रहा है, जिसके लिए 20 जून तक रजिस्ट्रेशन कराये जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार स्वयं को विदेशी पढ़ाई काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक या ज़िला प्रशासकीय काम्पलेक्स में ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो के दफ़्तर में पहुँच कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए ब्यूरो के कैरियर काऊंसलर जसवीर सिंह के साथ मोबाइल नंबर 8968321674 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शुरू किये गए ‘घर -घर रोज़गार और कारोबार’ मिशन का उद्देश्य युवाओं के लिए रोज़गार के रास्ते खोल कर राज्य से बेरोजगारी को ख़त्म करना है.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
जिसके अंतर्गत ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो (डीबीईयी) की तरफ से बेरोजगार युवाओं को रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के इलावा स्व -रोज़गार के लिए कर्ज़ देने में भी सहायता की जाती है।