तिहाड़ जेल में बंद फ़्रॉड सुकेश चंद्रशेखर ने आप के मंत्री सत्येंद्र जैन पर बड़ा आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि तिहाड़ में सुरक्षा के नाम पर उससे 10 करोड़ दिए गए। आप नेता को यह पैसा कोलकाता में दिया गया। अब सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने इस मामले में उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। सुकेश ने बताया कि आम आदमी पार्टी के मंत्री पिछले 7 महीनों से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।
सुकेश ने अपने पत्र में दावा किया है कि सत्येंद्र जैन ने मुझे लगातार पैसे देने के लिए मजबूर किया। दबाव के चलते 2-3 महीनों के अंतराल में 10 करोड़ की राशि मुझसे वसूल की गई। सुकेश ने दावा किया कि पूरा पैसा कोलकाता में सत्येंद्र जैन के करीबी चतुर्वेदी द्वारा लिया गया है। सुकेश ने कहा कि सत्येंद्र जैन पिछले 7 महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्होंने मुझे डीजी जेल और जेल प्रशासन द्वारा धमकाया भी है। मुझसे हाईकोर्ट में दायर शिकायत को वापस लेने के लिए कहा गया।
सुकेश चंद्रशेखर द्वारा उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि पंजाब चुनाव के दौरान जब बीजेपी को पता चला कि वह हार रही है तो उन्होंने कुमार विश्वास के कंधे का इस्तेमाल किया। उसे आगे कर हमारी पार्टी और हम पर आरोप लगाए गए। अब बीजेपी को यह पता चल चुका है कि गुजरात चुनाव में बुरी तरह हार रहे हैं। इसीलिए बीजेपी ने सुकेश के इस्तेमाल किया है।