छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवान की अंधाधुंध फायरिंग में चार जवान शहीद, तीन घायल
फायरिंग में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के धानजी, राजीव मंडल, राजमणि कुमार यादव और धर्मेंद्र कुमार शहीद हो गए। अन्य तीन घायल युवकों धनंजय कुमार सिंह, धर्मात्मा कुमार और माले रंजन महाराणा का इलाज चल रहा है
छत्तीसगढ़-सुकमा 08 नवंबर 2021- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के मरई गौड़ा के निकट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर में आज एक जवान ने अपने साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें चार की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये. .
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लिंगन प्ले कैंप में जवानों के बीच झगड़ा हो गया. नतीजतन एक युवक ने गोली चला दी, जिससे तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य को अस्पताल भेज दिया गया. एक अन्य की अस्पताल में मौत हो गई और बाक़ी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक फायरिंग में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के धनजी, राजीव मंडल, राजमणि कुमार यादव और धर्मेंद्र कुमार शहीद हो गए। अन्य तीन घायल युवकों धनंजय कुमार सिंह, धर्मात्मा कुमार और माले रंजन महाराणा का इलाज चल रहा है। सभी को तेलंगाना के भद्राचलम के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि जवानों के बीच झगड़े के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।उसने गोली क्यों चलाई और किस बात पर झगड़ा हुआ था इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है जाँच जारी है।
सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि फायरिंग में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के धनजी, राजीव मंडल, राजमणि कुमार यादव और धर्मेंद्र कुमार शहीद हो गए। अन्य तीन घायल युवकों धनंजय कुमार सिंह, धर्मात्मा कुमार और माले रंजन महाराणा और अन्य को अस्पताल भेज जिसमें से एक की मौत अस्पताल में हो गई बाक़ी तीन का का अस्पताल में इलाज चल रहा है।