केरल सड़क दुर्घटना में चार मछुआरों की मौत, 27 घायल
त्रिवेंद्रम, 28 दिसंबर ।केरल के कोल्लम जिले के चावड़ा में एक वैन और एक लॉरी की टक्कर में चार मछुआरों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
पुलिस ने कहा कि घटना सोमवार देर रात हुई जब 34 मछुआरों को ले जा रही एक वैन बेपुर बंदरगाह की ओर जा रहे नेदिकारा फिशिंग हार्बर जा रहे एक ट्रक से टकरा गई।
ये भी देखें:भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया सोशल मीडिया प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन
सूत्रों ने बताया कि वैन में सवार 34 मछुआरों में से 12 तमिलनाडु के थे। मृतकों में बेजो (35), जस्टिन (56), बरचुमन (45) और कोरोना ब्रैम (56) शामिल हैं।
गंभीर रूप से घायल दो अन्य मछुआरों को त्रिवेंद्रम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि केरल के कोल्लम जिले के चावड़ा में एक वैन और एक लॉरी की टक्कर में चार मछुआरों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।