भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के नए मैनेजिंग डायरेक्टर बन सकते हैं। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार उनका नाम इस पद के लिए दौड़ में सबसे आगे चल रहा है। ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय से यह मांग की जा रही है कि वह इस पद पर इस बार किसी भारतीय के नाम का समर्थन करे, जिसके बाद राजन की संभावना काफी मजबूत हो गई है।
आईएमएफ के एमडी पद की दौड़ में राजन के अलावा बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी, डेविड कैमरून सरकार में चांसलर रह चुके जॉर्ज ओसबोर्न और नीदरलैंड के पूर्व वित्त मंत्री जेरोइन डिजस्सेलब्लोएम का नाम भी चल रहा है।
आईएमएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद के लिए रघुराम राजन के अलावा बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी भी रेस में हैं। जबकि डेविड कैमरून सरकार में चांसलर रह चुके जॉर्ज ओसबॉर्न और नीदरलैंड के पूर्व वित्त मंत्री जेरोइन डिजस्सेलब्लोएम का नाम भी इस रेस में शामिल है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के निवर्तमान एमडी क्रिस्टीन लेगार्ड ने पिछले हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा 12 सितंबर से प्रभावी होगा। इसके पहले, चर्चा थी कि रघुराम राजन को बैंक ऑफ इंग्लैंड का गवर्नर बनाया जा सकता है। हालांकि, राजन ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि उन्होंने इस पद के लिए आवेदन ही नहीं किया था।
दरअसल, ये मांग की जा रही है कि इस बार आईएमएफ का प्रमुख यूरोप और अमेरिका से बाहर के किसी व्यक्ति को बनाया जाए। ब्रिटेन के विदेशी मामलों की समिति के चेयरमैन टीम टुगेनढत ने विदेश मंत्री जेरेमी हंट को एक लेटर लिखकर ये मांग की है कि वहां के अखबार संडे टाइम्स के मुताबिक, रघुराम राजन सबसे मजबूत दावेदार लग रहे हैं। बता दें कि रघुराम राजन आरबीआई के गवर्नर रह चुके हैं। 4 सितम्बर 2013 को डी. सुब्बाराव के रिटायर होने के बाद उन्होंने पदभार ग्रहण किया और सितंबर 2016 तक वे इस पद पर रहे।