कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की है। वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि रावण जैसे मोदी धार्मिक होने का दावा करते हुए मंदिरों को तोड़ रहे हैं या उन पर कब्जा कर रहे हैं।
सभी मोर्चो पर PM मोदी की कड़ी आलोचना करने के लिए अक्सर चर्चा के केंद्र में बने रहने वाले भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा, “रावण जैसे मोदी धार्मिक होने का दावा करते हुए मंदिरों को तोड़ रहे हैं या उनपर कब्जा कर रहे हैं, जैसे कि वाराणसी में उत्तराखंड में हम देख रहे हैं कि अब वो फड़नवीस के साथ मिलकर पंढरपुर के पवित्र स्थल को नष्ट करने की योजना बना रहे हैं।
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने PM मोदी और बीजेपी की आलोचना की हो। इससे पहले कई अन्य मुद्दों पर स्वामी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सत्ता पक्ष पर सवाल खड़ा किया। राजनीतिक जानकारों के अनुसार यही कारण है कि स्वामी अब किसी सदन में नहीं हैं। बता दें कि कुछ पहले ही स्वामी को सरकारी आवास खाली करने को लेकर नोटिस पर बवाल खड़ा हुआ था।