नई दिल्ली: केरल के पूर्व डीजीपी और बीजेपी समर्थक माने जाने वाले टीपी सेनकुमार के एक बयान ने पुराने विवाद को फिर से हवा दे दिया है। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बारे में विवादित टिप्पणी करते हुए सेनकुमार ने कहा कि JNU कंडोम से भरा रहता था। टीपी सेनकुमार ने कहा, ‘मैंने लड़कियों को देखा है पुरुष शौचालय से बाहर आते हुए, ये 40 साल पहले की बात है।’
द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पूर्व पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़कियां मेन्स हॉस्टल में सोती हैं, हम इस तरह की यूनिवर्सिटी नहीं चाहते हैं। पूर्व डीजीपी ‘संविधान और लोकतंत्र- 70 सालों का भारतीय अनुभव’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जब उन्होंने ये बातें कहीं।
आपको बता दें कि JNU में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को लेकर चल रहे आंदोलन में अब केंद्र सरकार कोई दखल नहीं देगी। जेएनयू ही नहीं सरकार ने अब किसी भी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक फैसलों में हस्तक्षेप नहीं करने का निर्णय लिया है।
केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, जेएनयू मामले की रिपोर्ट में सामने आया है कि छात्रों और प्रशासन के बीच संवाद नहीं हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामी के चलते छात्रों का गुस्सा सड़कों तक पहुंचा। इसलिए छात्रों की बात सुनने और दिक्कत समझने के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित करनी पड़ी। समिति ने पाया कि कुलपति या विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों से बात करता तो वे कैंपस से निकलकर सड़कों पर आंदोलन नहीं करते। समिति ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में यह भी माना है कि विश्वविद्यालय की फीस में एक साथ अत्यधिक बढ़ोतरी की गई है।