मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपने मुखर रुख के लिए जाने जाते हैं। अक्सर वो केंद्र की मोदी सरकार पर किसी न किसी वजह से हमलावर रहते हैं। इसी बीच मलिक ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। मलिक ने हरियाणा के रेवाड़ी में गुजरात और हिमाचल चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है
हरियाणा के रेवाड़ी में मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि देश में किसान आंदोलन की दोबारा जरूरत है। सरकार ने तीन कानून तो वापस ले लिया थे, लेकिन किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है। न किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हुए और न ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का दाम मिला है।
बुधवार को वे जयपुर जाते वक्त दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेवाड़ी के बावल कस्बा में एक स्वागत कार्यक्रम में रूके थे। सत्यपाल मलिक ने अहीर रेजिमेंट को लेकर भी खुलकर बोला। उन्होंने कहा कि अहीर रेजिमेंट तो बहुत पहले बन जानी चाहिए थी। अहीरों का गौरवशाली इतिहास किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी का ही एक गांव कोसली ऐसा है, जहां एक घर में दो-दो लोग सेना में है। यहां के सैनिकों ने बहुत बलिदान दिया है।