वाशिंगटन: अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला और एक अन्य पूर्व राष्ट्रपति की मां बारबरा पियर्स बुश के निधन की खबर सामने आई है। महिला और शिक्षा के प्रसार के लिए काम करने वाली बारबरा बुश का 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।
बुश परिवार के प्रवक्ता जिम मैकग्रा ने एक बयान में कहा, “अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला और परिवार की साक्षरता की कट्टर समर्थक बारबरा पियर्स बुश मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 को 92 साल की उम्र में चल बसीं.”
ह्यूस्टन में अपने घर में जब उन्होंने अंतिम सांस ली तो उनके साथ उनके पति पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज हर्बर्ट वॉकर बुश और बेटा और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज वॉकर बुश परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद थे।
बारबरा बुश के परिवार में उनके पति व पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश, बेटे व पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश तथा नील मार्विन और जेब, बेटी डोरोथी बुश कोच और 17 पोते-पोतियां, नाती-नातिन हैं।
बुश दंपति ने जनवरी में अपनी शादी की 73वीं सालगिरह मनाई थी। वह 16 साल की उम्र में पहली बार बुश से मिली थीं और उस समय वह स्कूल में पढ़ती थी। उन्होंने वर्ष 1945 में शादी की जब नौसैन्य अधिकारी बुश छुट्टी लेकर आए। बयान में कहा गया है कि अंतिम संस्कार के बारे में जल्द से जल्द घोषणा की जाएगी।
पिछले कुछ वर्षों से वह फेफड़ों से संबंधित बीमारी से पीड़ित थीं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ने कहा कि एक पत्नी , मां , दादी – नानी , सैन्य अधिकारी की पत्नी और पूर्व प्रथम महिला के रूप में बारबरा बुश अमेरिकी परिवार की समर्थक थीं।