जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM डॉ फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पार्टी की कमान युवाओं की अगली पीढ़ी को सौंपी जाए। अब पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसके लिए 5 दिसंबर को चुनाव होगा। इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कोई भी नेता नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी लोकतंत्र पर यकीन रखती है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता तनवीर सादि के फारूक अब्दुल्ला के पद छोड़ने की पुष्टि की है। उनके मुताबिक अब जल्द ही अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा फिलहाल अध्यक्ष चुने जाने तक फारूक पार्टी चीफ बनेंगे।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अब मेरा स्वास्थ्य साथ नहीं दे रहा है। इसलिए अब मैं पार्टी की जिम्मेदारी संभालने के लिए उपयुक्त नहीं हूं। हालांकि फारूक अब्दुल्ला के इस्तीफे को लेकर पार्टी प्रवक्ता तनवीर सादिक ने जानकारी देते हुए पुष्टि की। माना जा रहा है कि फारुक अब्दुल्ला के अध्यक्ष पद छोडने के बाद उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ही पार्टी के अध्यक्ष बनेंगे।
चुनाव की तैयारियों में जुटी है नेशनल कांफ्रेंस
फिलहाल नेशनल कांफ्रेंस जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है। अनुच्छेद 370 के खात्मे और जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा छिनने के बाद यह पहले विधानसभा चुनाव होंगे। फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व में पार्टी ने जम्मू-कश्मीर की संवैधानिक स्थिति में बदलाव और मतदाता सूची में बाहरी लोगों को कथित तोर पर जोड़ने के खिलाफ अभियान चलाया है।