नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव ने खुदकुशी कर ली है। बता दें राव को हैदराबाद के इंडो अमेरिकन कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि तेलुगू देशम पार्टी के नेता कोडेला शिवप्रसाद राव की आत्महत्या की कोशिश का कारण क्या है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन सूत्रों की माने तो राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राव लंबे वक्त से कुछ मामलों को लेकर परेशान थे।
इस वजह से वह अवसाद में जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। लेकिन इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा को जन्म दे दिया हैं। उनके की माने तो शिव प्रसाद ब्रेकफास्ट करने के बाद अपने कमरे गए और फिर वापस नहीं आए। इसके बाद परिवार को जब कुछ अंदेशा हुआ तो कमरे में देखा कि शिव प्रसाद राव पंखे से लटके हुए थे। इसके बाद परिवार वालों ने आनन-फानन में उनको अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई है।
कोडेला छह बार के सांसद रह चुके हैं और विभाजन के बाद आंध्र प्रदेश विधानसभा के पहले स्पीकर नियुक्त हुए। कोडेला 1985 में पूर्व मुख्यमंत्री एनटीआर की कैबिनेट में गृह मंत्री भी रह चुके हैं। चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट में भी उन पर कई मंत्रालय की जिम्मेदारी थी।
आंध्र में जगनमोहन रेड्डी की सरकार बनने के बाद कोडेला के बेटे और बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोडेला पर विधानसभा स्पीकर रहते हुए असेंबली की टेबल-कुर्सियां बेटे के शोरूम पहुंचाने के आरोप लग चुके हैं।