नई दिल्ली : तेजस्वी यादव के निशाने पर अब तक पूरा एनडीए का कुनबा रहा है, तेजस्वी यादव ने शायराना अंदाज में एनडीए पर निशाना साधा, तेजस्वी यदादव ने सरकार की कमियों को एक-एक कर उजागार करते रहे, डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद के शायरी का जवाब उन्होंने शायराना अंदाज में दिया.
उन्होंने कहा कि मुझमें हाज़र खामियां हैं माफ कीजिये, पर अपने आईने को भी साफ कीजिये, तेजस्वी के इस शायरी का जबाब तारकिशोर प्रसाद दे पाते कि उससे पहले ही तेजस्वी ने दूसरी शेर पढ़ डाला, उन्होंने कहा कि मेरे लिए फकत आसमा है उड़ने के लिए, मेरे लिए ज़मीन है साफ करके चलने के लिए.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
तेजस्वी नीतीश कुमार और बीजेपी के नेताओं पर हमलावर तो थे ही, कल उन्होंने वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो और बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य मंत्री मुकेश साहनी के लिए भी बड़ी बात कह दी, तेजस्वी यादव बीजेपी और जेडीयू में हुए मंत्रालयों की बंटवारे की चर्चा कर रहे थे, इसमें उन्होंने कहा कि जेडीयू के पास जो मंत्रालय हैं.
उन सभी को जोड़ दिया जाए तो जो बजट की राशि है, बीजेपी के सभी मंत्रालयों से ज्यादा है, इसी बीच वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने तेजस्वी को रोकना चाहा, इस पर तेजस्वी ने मुकेश साहनी को यह कह कर बैठ जाने की बात कही कि आप तो कुछ नहीं बोलिए, यही अच्छा है क्योंकि आप खुद रिचार्ज कूपन हैं.
तेजस्वी यादव आज सरकार को घेरने की पूरी तैयारी करके आए थे, पहली बार विधानसभा के अंदर तेजस्वी यादव ने सरकार को आंकड़ों के हिसाब से नीतीश सरकार की खामियों को उजागर किया, तेजस्वी ने आंकड़ों के जरिये कहा कि सरकार में पारदर्शिता नाम की कोई चीज नहीं है.
ये भी पढ़ें : टूलकिट मामला : पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को मिली ज़मानत
नीतीश कुमार बिजली को लेकर बड़ी-बड़ी बातें किया करते हैं लेकिन यह नहीं बताते कि बिहार में बिजली कंज्यूम करने की कितनी क्षमता है.
तेजस्वी ने कहा कि शराब बंदी पर हमने आप का साथ दिया था लेकिन क्या हुआ शराबबंदी करने के बाद पैरलर मार्केट बन गया है, 200 रुपए की शराब 1500 का बिक रहा है, पहले दुकान जा कर लेना पड़ता था, अब शराब घर पहुंच जा रहा है.